Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Tariff War के बीच अमेरिका पर भारत का बड़ा एक्शन! डाक सेवा किए बंद, जानें कब से होगा लागू

Shilpi Narayan
23 Aug 2025 5:14 PM IST
Tariff War के बीच अमेरिका पर भारत का बड़ा एक्शन! डाक सेवा किए बंद, जानें कब से होगा लागू
x

नई दिल्ली। अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिकी सरकार की ओर घोषित नए नियमों के बाद अमेरिका डाक के जरिए जाने वाले सामानों को अस्थाई तौर पर रोकने का फैसला किया है। यह फैसला अधिकांश सामानों पर 25 अगस्त से लागू होगा। हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम और लेटर/डॉक्यूमेंट पहले की तरह स्वीकार किए जाएंगे।

100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स ड्यूटी-फ्री रहेंगे

दरअसल, अमेरिका ने 30 जुलाई को एक नया नियम Executive Order No. 14324 जारी किया, जिसके तहत 800 डॉलर तक की इंपोर्टेड चीजों पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है। वहीं 29 अगस्त से अमेरिका में आने वाली सभी चीजों पर कस्टम ड्यूटी लगेगी, जो International Emergency Economic Power Act के तहत होगी। हालांकि, 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स ड्यूटी-फ्री रहेंगे।

जल्द से जल्द पूरी सेवाएं बहाल हो सकें

इस नए नियम के अनुसार, ट्रांसपोर्ट कंपनियों या US CBP की ओर से अप्रूव्ड ” क्वालीफाइड पार्टीज” को डाक के जरिए भेजी जाने वाली चीजों पर ड्यूटी इकट्ठा करके जमा करनी होगी। CBP ने 15 अगस्त को कुछ गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन अभी तक “qualified parties” कौन होंगे और ड्यूटी कलेक्शन का सिस्टम कैसा होगा, ये साफ नहीं हुआ है। डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स CBP और यूनाइटेड स्टेट्स पोर्टल सर्विसेज (USPS) के साथ मिलकर इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहा है ताकि जल्द से जल्द पूरी सेवाएं बहाल हो सकें।

सभी तरह की डाक सेवाएं बंद

बता दें कि इस अनिश्चितता की वजह से US जाने वाली एयर कैरियर्स ने कहा है कि वे 25 अगस्त के बाद डाक के सामान स्वीकार नहीं करेंगी, क्योंकि उनके लिए ऑपरेशनल और टेक्निकल दिक्कतें हैं। इसलिए, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स ने ऐलान किया है कि जब तक अगला नोटिस नहीं आता, केवल लेटर्स, डॉक्यूमेंट्स और 100 डॉलर तक के गिफ्ट आइटम्स ही अमेरिका के लिए स्वीकार किए जाएंगे। बाकी सभी तरह की डाक सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं जिन कस्टमर्स ने पहले से कुछ बुक किया है, जो अब नहीं भेजा जा सकता, वे पोस्टेज का रिफंड ले सकते हैं। डिपार्टमेंट ने कहा कि हमें कस्टमर्स को हुई असुविधा के लिए बहुत खेद है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं जल्दी शुरू हो सकें।

Next Story