
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- India VS England:...
India VS England: शुभमन गिल की जिद बनी वजह! 68 ओवर तक वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी से चूके...

नई दिल्ली। मैनचेस्टर में शुभमन गिल की टीम पर हार का साया छाने लगा है। शुभमन की जिद टीम को इतनी भारी पड़ जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था। इसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं।
शुभमन गिल की जिद
टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन और जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बनाया। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल की वॉशिंगटन सुंदर को बॉलिंग न कराने की जिद से टीम इंडिया का बड़ा नुकसान हो गया। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
वॉशिंगटन सुंदर ने 68 ओवर के बाद की गेंदबाजी
वॉशिंगटन सुंदर ने 68 ओवर के बाद गेंदबाजी की। चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।
बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा
गिल के इस फैसले को लेकर टीम इंडिया बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर की कोई गलती नहीं है। आगे मोर्ने मोर्कल ने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से कप्तान शुभमन गिल का था। उन्होंने कहा कि सबने देखा कि गेंद घूम रही थी। ऐसे में तेज गेंदबाजी ही एकमात्र उपाय था, चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया। इसी बीच इंग्लैंड ने 46 ओवर में 2 विकेट पर 225 रन बना लिए। लेकिन जैसे ही तीसरे दिन सुंदर को मौका दिया गया, कमाल कर दिखाया।
इंग्लैंड की पारी में सुंदर की गेंदबाजी ने किया कमाल
टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के 69वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी ने कमाल कर दिया। सुंदर ने 77वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑली पोप को पवेलियन भेज दिया। वहीं 81वें ओवर की पहली गेंद पर सुंदर ने 3 रन पर हैरी ब्रुक को आउट करके इंग्लैंड को तगड़ा झटका दे दिया।