Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर ली बैटिंग, पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े

Aryan
10 Oct 2025 10:59 AM IST
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर ली बैटिंग, पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े
x
इस मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलेगी, भारत में खिलाए तीन स्पिनर

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज से हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी की। भारत की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने 40 रन की पार्टनरशिप की। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वाली टीम उतारी है। यह टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी मैच है। पहला टेस्ट मैच भारत ने वेस्टइंडीज को पारी की हार से हराया था।

वेस्टइंडीज से भारत का दूसरा टेस्ट आज से

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने एक जीरो की बढ़त बना रखी है। वेस्टइंडीज भी दूसरा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज को बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

वेस्टइंडीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का होगा दौरा

भारत में वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने एक पारी और बड़े रनों के मार्जन से जीता था। संभावना है कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया से t20, वनडे सीरीज होनी है। इसको लेकर टीम का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। वनडे का कप्तान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बनाया गया है।

दिल्ली के मैदान में स्पिनरों को मिलेगी मदद

क्रिकेट जानकारों की मानें तो दिल्ली के मैदान में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक होगा।‌ भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ मैदान में उतारे हैं। मैदान में स्पिनरों को मदद मिलेगी। वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी भारतीय खिलाड़ियों के सामने चुनौती पेश करेगी।

Next Story