Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Indian Airspace Open: भारत-पाक सीजफायर के बाद खुला भारतीय एयरस्पेस, 32 एयरपोर्ट से हटा NOTAM

Varta24Bureau
12 May 2025 1:16 PM IST
Indian Airspace Open: भारत-पाक सीजफायर के बाद खुला भारतीय एयरस्पेस, 32 एयरपोर्ट से हटा NOTAM
x
सीजफायर के बाद भारत ने अपना एयरस्पेस कमर्शियल फ्लाइट्स के खोल दिया है और देश के 32 एयरपोर्ट्स के लिए जारी NOTAM भी कैंसिल कर दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के साथ ही भारत ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह खोल दिया है। इसके चलते अब बिना किसी रोकटोक के आसमान में विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की ओर से भी अपना एयरस्पेस खोल दिया गया है। बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस को बंद किया गया था।

NOTAM हुआ कैंसिल

इंडियन एयर फोर्स के निर्देशों के तहत अब कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए भारत के एयरस्पेस को पूरी तरह से खोल दिया गया है। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान जिन हवाई अड्डों को बंद किया गया है, उन्हें खोले जाने के आदेश भी दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, 32 हवाई अड्डों के लिए जारी किया गया NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) कैंसिल कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद लिए गए इस फैसला से हवाई यातायात की भीड़ कम होने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों एयरलाइंस को लाभ होने की उम्मीद है, जो तनाव के दौरान भारी नुकसान उठा रही थीं।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

एयरस्पेस और हवाई अड्डों को खोलने के निर्णय के संबंध में एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर लिखा, “सरकार के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप, हवाई अड्डे परिचालन के लिए खुल गए हैं। हम पहले से बंद मार्गों पर धीरे-धीरे परिचालन शुरू करेंगे। सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं, फिर भी कुछ देरी और अंतिम समय में समायोजन हो सकते हैं।”

इसके अलावा चंड़ीगढ इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी एक्स पर जानकारी दी कि एयरपोर्ट अब अपनी सर्विसेज और फ्लाइट्स तत्काल प्रभाव से शुरू करने को तैयार है। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस के टाइम टेबल की जांच करते रहें।

Next Story