Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की खबर पर भारतीय सेना ने किया रुख साफ

DeskNoida
21 May 2025 3:00 AM IST
स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की खबर पर भारतीय सेना ने किया रुख साफ
x
इससे पहले एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एयर डिफेंस विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा था कि पाकिस्तानी ड्रोन खतरों से निपटने के लिए स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी की अनुमति से वहां एयर डिफेंस गन लगाई गई थीं।

भारतीय सेना ने सोमवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें यह दावा किया गया था कि अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) परिसर में एयर डिफेंस (एडी) गन तैनात की गई थीं। सेना ने स्पष्ट किया कि मंदिर परिसर में ऐसी कोई तैनाती नहीं हुई है।

इससे पहले एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एयर डिफेंस विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा ने कहा था कि पाकिस्तानी ड्रोन खतरों से निपटने के लिए स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी की अनुमति से वहां एयर डिफेंस गन लगाई गई थीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहली बार मंदिर की लाइटें बंद की गईं ताकि ड्रोन की पहचान में आसानी हो सके।

हालांकि मंगलवार को स्वर्ण मंदिर के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं 24 अप्रैल से 14 मई तक अमेरिका में छुट्टी पर था। मेरे गैरहाजिर रहते किसी भी सेना अधिकारी ने मुझसे संपर्क नहीं किया, न ही ऐसी कोई तैनाती हुई। यह पूरी तरह से झूठ और प्रोपेगेंडा है।”

उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से मामले की जांच कराने और यदि कोई समिति सदस्य शामिल पाया जाए तो कार्रवाई की मांग की।

सेना ने दोहराया कि श्री दरबार साहिब परिसर की पवित्रता और गरिमा का पूरा सम्मान किया गया है और वहां किसी प्रकार की सैन्य तैनाती नहीं की गई।

Next Story