
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Indian Railways:...
Indian Railways: त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा तोहफा! बिहार-यूपी के लिए दशहरा-दिवाली-छठ पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। अक्तूबर में नवरात्रि और दीपावली-छठ के त्योहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। जिसके तहत राजधानी दिल्ली से बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनका परिचालन सितंबर से नवंबर के बीच होगा।
त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन से मिलेगी यात्रियों को सुविधा
रेलवे का कहना है कि ये त्योहार स्पेशल ट्रेन यात्रियों को त्योहारों पर सुरक्षित, सुविधाजनक और समय पर यात्रा करने में मदद करेंगी। रेलवे ने भीड़ भाड़ से बचने व सीट आरक्षण में आसानी के लिए यात्रियों को अग्रिम टिकट बुकिंग की सलाह दी गई है।
1. हजरत निजामुद्दीन-पटना एसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04094/04093)
यह ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवंबर तक हजरत निजामुद्दीन से हर दिन सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, यह पटना से 22 सितंबर से 30 नवंबर तक हर दिन सुबह 7:45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 12:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
2. आनंद विहार-पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल (04096/04095)
यह ट्रेन 21 सितंबर से 29 नवंबर तक हर दिन रात 12:05 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में, यह 22 सितंबर से 30 नवंबर तक हर दिन रात 12:30 बजे पाटलिपुत्र से चलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी होते हुए चलेगी।
3. नई दिल्ली-हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल (04098/04097)
नई दिल्ली से हसनपुर रोड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04098 नई दिल्ली से 01 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 09:30 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन 12:00 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 04097 हसनपुर रोड से 02 अक्तूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 15:00 बजे चलेगी और अगले दिन 18:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
4. हावड़ा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04452/04451)
यह ट्रेन 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक हर दिन शाम 6:15 बजे नई दिल्ली से चलेगी और अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में, यह 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक हर दिन रात 11:50 बजे हावड़ा से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन गया और धनबाद होते हुए जाएगी।
5. चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503)
यह ट्रेन 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से रात 11:35 बजे चलेगी और अगले दिन रात 9:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, यह 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को पटना से रात 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन वाराणसी और बरेली के रास्ते चलेगी।