Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रेलवे की बड़ी सौगात: अब यात्री बदल सकेंगे कंफर्म टिकट की तारीख, जानें कब से लागू होगा नया नियम

DeskNoida
7 Oct 2025 11:10 PM IST
रेलवे की बड़ी सौगात: अब यात्री बदल सकेंगे कंफर्म टिकट की तारीख, जानें कब से लागू होगा नया नियम
x
अब तक ऐसा संभव नहीं था, और यात्रियों को या तो टिकट कैंसिल कराना पड़ता था या पूरी रकम गंवानी पड़ती थी।

भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा करने जा रहा है। जल्द ही यात्री अपने कंफर्म टिकट की यात्रा तिथि बदल सकेंगे। यह नई सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी जिनका यात्रा कार्यक्रम आखिरी वक्त में बदल जाता है। अब तक ऐसा संभव नहीं था, और यात्रियों को या तो टिकट कैंसिल कराना पड़ता था या पूरी रकम गंवानी पड़ती थी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, नई पॉलिसी जनवरी 2026 से लागू होगी। इसके तहत यात्री अपने कंफर्म टिकट को री-शिड्यूल (Reschedule) कर सकेंगे। यह बदलाव ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

अभी तक क्या है नियम?

वर्तमान में रेलवे के नियमों के तहत कंफर्म टिकट की तारीख बदलने की कोई सुविधा नहीं है। यदि कोई यात्री अपनी यात्रा रद्द करता है तो 48 से 12 घंटे पहले कैंसिल करने पर किराए का 25 फीसदी हिस्सा काट लिया जाता है। जैसे-जैसे यात्रा का समय नजदीक आता है, कैंसिलेशन चार्ज बढ़ता जाता है। और अगर चार्ट बन जाने के बाद टिकट रद्द कराया जाए, तो पूरा किराया कट जाता है।

इस कारण यात्रियों को दोहरा नुकसान होता है — एक तरफ टिकट कैंसिल करने पर पैसे कट जाते हैं और दूसरी तरफ नई तारीख के लिए कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल होता है।

क्या बदलने जा रहा है?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नई नीति लागू होने के बाद यात्री अपनी कंफर्म टिकट की यात्रा तिथि बदल सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी यात्री की यात्रा 25 अक्टूबर को निर्धारित थी और अब वह 30 अक्टूबर को यात्रा करना चाहता है, तो वह अपने टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेगा।

इस प्रक्रिया के दौरान रेलवे सिस्टम उस तिथि की सीट उपलब्धता की जांच करेगा। अगर सीटें खाली हैं, तो यात्री को नई तारीख का टिकट मिल जाएगा।

क्या है नई व्यवस्था में पेच?

हालांकि रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई तिथि पर टिकट कंफर्म मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी। यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस ट्रेन और तारीख में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं।

इसके अलावा यदि नई यात्रा तिथि का किराया पहले से अधिक है, तो यात्री को अतिरिक्त किराया चुकाना होगा। वहीं, यदि नई तिथि का किराया कम है, तो शेष राशि यात्री के खाते में वापस की जा सकती है।

यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

रेलवे का यह निर्णय यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि यात्रियों को यात्रा योजनाओं में लचीलापन भी मिलेगा। यह नीति विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी जिनकी यात्राएं अक्सर आकस्मिक कारणों से टल जाती हैं।

रेल मंत्रालय का कहना है कि नई सुविधा को जनवरी 2026 से देशभर में लागू किया जाएगा, और इसके लिए रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली (IRCTC) को भी अपडेट किया जा रहा है।

Next Story