Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान... इस स्टार ओपनर की हुई वापसी

Anjali Tyagi
24 Jan 2026 1:57 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान... इस स्टार ओपनर की हुई वापसी
x

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 जनवरी 2026 को एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया, जिसमें स्टार खिलाड़ी भरे हुए हैं। इस टीम में स्टार ओपनर प्रतिका रावल की शानदार वापसी हुई है।

छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा मैच

यह चार दिवसीय टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर छह से नौ मार्च तक खेला जाएगा। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ही संभालेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी। यह टेस्ट मैच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी में खेला जाएगा। इस दौरे की शुरुआत फरवरी के मध्य में होगी। इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप के छह मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत तीन टी20 मैचों से होगी, फिर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दौरे का पहला मुकाबला सिडनी में 15 फरवरी को टी20 के रूप में खेला जाएगा।

प्रतिका रावल की वापसी

वह 2025 के वनडे विश्व कप के दौरान टखने की चोट के कारण बाहर हो गई थीं। अब पूरी तरह फिट होकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है।

नए चेहरे

टीम में छह खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट कॉल-अप मिला है, जिनमें बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा, तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे शामिल हैं।

विकेटकीपर

रिचा घोष और उमा छेत्री को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उमा छेत्री ने चोटिल जी. कमलिनी की जगह ली है।

भारतीय महिला टेस्ट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।

Next Story