Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद! इन कंपनियों को हुआ लाभ, डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा

Shilpi Narayan
29 Dec 2025 4:32 PM IST
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद! इन कंपनियों को हुआ लाभ, डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा
x

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में साल के अंतिम कारोबारी सप्ताह की शुरुआत भारी दबाव के साथ हुई। वैश्विक बाजारों से मिलने वाले मिले-जुले संकेतों और साल के अंत में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चलते घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी टूटा

वहीं गिरावट का असर केवल इक्विटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी टूटकर 89.97 के स्तर पर आ गया। दरअसल, बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदनशील सूचकांक सेंसेक्स 345.91 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 84,695.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.20 अंक (0.38%) फिसलकर 25,942.10 पर आ गया। बाजार की इस गिरावट ने निफ्टी को 26,000 के महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे धकेल दिया है, जो शॉर्ट-टर्म चार्ट पर कमजोरी का संकेत है।

इन कंपनियों को हुआ लाभ

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारती एयरटेल सबसे पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं। हालांकि, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इटरनल को लाभ हुआ। अमेरिकी श्रम आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता के बीच आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। पोर्ट सेक्टर में वॉल्यूम को लेकर चिंताओं और तकनीकी सुधार के कारण शेयर में दबाव रहा। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे हेवीवेट शेयरों में भी सुस्ती दर्ज की गई।

Next Story