Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय शेयर बाजार की संभली शुरूआत! सेंसेक्स 176 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,840 पर खुला

Anjali Tyagi
9 Jan 2026 11:07 AM IST
भारतीय शेयर बाजार की संभली शुरूआत! सेंसेक्स 176 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,840 पर खुला
x

नई दिल्ली। आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सुधार देखा गया। शुरुआती गिरावट से उभरते हुए जहां सेंसेक्स की ओनेपिंग 84022.09 पर हुई। वहीं, निफ्टी भी 25840.40 के लेवल पर खुला। हालांकि, फ्लैट खुलने के कुछ ही समय बाद BSE सेंसेक्स 176 अंक या 0.21 परसेंट उछलकर 84357 के आसपास ट्रेड करता नजर आया। इसी तरह से निफ्टी50 46 अंक या 0.18 परसेंट चढ़कर 25923 पर कारोबार करता नजर आया। ब्रॉडर मॉर्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.19 परसेंट, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 परसेंट गिरा।

रिकवरी

बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी की वजह से बाजार निचले स्तरों से वापस लौटने में कामयाब रहा। निफ्टी 50 ने 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर क्लोजिंग दी, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

प्रमुख सेक्टर्स

मेटल और ऑटो इंडेक्स में भी मजबूती देखी गई।

कैसा रहा अमेरिकी बाजार का हाल

अमेरिकी बेंचमार्क गुरुवार के कारोबार में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 270.03 अंक या 0.55 परसेंट चढ़ा और 49,266.11 पर बंद हुआ। टेक-हैवी इंडेक्स नैस्डैक में 0.44 परसेंट की गिरावट आई और आखिरकार यह 23480.02 पर सेटल हुआ। S&P 500 ने 0.01 परसेंट की बढ़त हासिल की और 6921.46 पर बंद हुआ।

Next Story