Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला! बीएसई सेंसेक्स 431.95 अंक गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़ा

Shilpi Narayan
6 Jan 2026 10:48 AM IST
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुला! बीएसई सेंसेक्स 431.95 अंक गिरा, डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़ा
x

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 431.95 अंक गिरकर 85,007.67 पर आ गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 105.6 अंक गिरकर 26,144.70 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 90.12 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लू-चिप शेयरों में भारी बिकवाली और भारत के खिलाफ टैरिफ को और बढ़ाने की अमेरिका की नई चेतावनी की चिंताओं के कारण मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

इन कंपनियों को हुआ लाभ

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से, ट्रेंट के शेयरों में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि टाटा समूह की इस रिटेल कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अपने स्टैंडअलोन राजस्व में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 5,220 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इटरनल, एचडीएफसी बैंक और अदानी पोर्ट्स भी पिछड़ने वालों में शामिल थे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील लाभ कमाने वालों में शामिल थे।

Next Story