
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारतीय टीम के कोच गौतम...
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर गुस्से से हुए आग बबूला! ओवल के पिच क्यूरेटर से उनकी बहस का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

नई दिल्ली। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इसमें ओवल के पिच क्यूरेटर से उनकी बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, अब तक मामले की वजह सामने नहीं आई है।
आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का समापन 2-2 की बराबरी के साथ करना चाहेगी। फिलहाल, मेहमान टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से आगे चल रही है।
विवाद की असली वजह अब तक नहीं आई सामने
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस होती दिख रही है। इस दौरान गंभीर पिच क्यूरेटर को हाथ से जाने का इशारा करते हैं। वहीं इस दौरान सितांशु कोटक को बीच बचाव करते देखा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल इस विवाद की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रोमांचक होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम को प्लेइंग 11 की तलाश है। वहीं ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम प्रबंधन गेंदबाजी संयोजन में परिवर्तन कर सकता है। बल्लेबाजी में आठवें क्रम तक गहराई देने के लिए एक विशुद्ध गेंदबाज को बाहर बिठाने के निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं। अंशुल कंबोज अपने डेब्यू टेस्ट में निष्प्रभावी रहे। ऐसे में उनकी जगह फिटनेस हासिल कर चुके आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को लिया जा सकता है। अंतिम मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है जबकि उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।