Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला उगला आग! शानदार शतक जड़ा, इस मामले में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

Shilpi Narayan
11 Oct 2025 1:27 PM IST
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का बल्ला उगला आग! शानदार शतक जड़ा, इस मामले में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
x

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला आग उगल रहा है। जहां पहले यशस्वी जयसवाल ने बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं कप्तान शुभमन गिल ने कमाल कर दिया है। गिल ने इस मैच में शानदार कप्तानी पारी खेली है। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रोहित को भी एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने

शुभमन गिल ने इस पारी में 177 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार 100 रन का आंकड़ा बनाने में कामयाब हुए हैं। खास बात ये भी है कि गिल ने ये सभी शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान जड़े हैं। जिसके चलते वह अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बने हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 9 शतक थे।

रोहित दूसरे स्थान पर खिसके

रोहित अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, गिल के बाद तीसरे नंबर पर युवा ओनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत 6-6 शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं रवींद्र जडेजा और विराट कोहली 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान 7 मैचों में 5 शतक लगाए

बता दें कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से भारतीय टेस्ट कप्तनी की जिम्मेदारी संभाली थी। कप्तान बनने के बाद से ही उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान 7 मैचों में 5 शतक लगा चुके हैं। इसमें से 4 शतक उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में लगाए थे। वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने रफ्तार जारी रखा है। इसी के साथ गिल ने बतौर भारतीय कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली । विराट ने भी एक साल में बतौर कप्तान 5 शतक लगाए थे।

Next Story