Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Indian Test Team: टीम में नहीं होंगे रोहित-विराट, अब इंग्लैंड दौरे में क्या होगी भारत की संभावित ‘प्लेइंग-11’

Varta24Bureau
12 May 2025 2:12 PM IST
Indian Test Team: टीम में नहीं होंगे रोहित-विराट, अब इंग्लैंड दौरे में क्या होगी भारत की संभावित ‘प्लेइंग-11’
x
टीम में दोनों अहम खिलाड़ियों की कमी के चलते यह चर्चा तेज हो रही है कि भारतीय टेस्ट टीम का प्लेइंग 11 क्या होगा और टीम का कप्तान कौन बनेगा।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों ने हाल ही में टेस्ट फॉरमेट को अलविदा कह दिया है। पहले रोहित शर्मा और अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैड दौरा अगले महीने शुरू होने जा रहा है। लेकिन टीम में दोनों अहम खिलाड़ियों की कमी के चलते यह चर्चा तेज हो रही है कि भारतीय टेस्ट टीम का प्लेइंग-11 क्या होगा और टीम का कप्तान कौन बनेगा।

कौन हो सकता है भारत का कप्तना?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। कुछ ही दिनों में इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा हो जाएगी। भारतीय टीम इस सीरीज में नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा। माना जा रहा है कि फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं।

हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी जरूर रहेगी, लेकिन टीम में अभी भी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं।

ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं। अब इंग्लैंड दौरे पर उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग सकते हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ मैचों में पारी की शुरुआत की थी। वहीं, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। इसके अलावा भारत के सरफराज खान, ध्रुव जुरेल साई सुदर्शन और करुण नायर भी हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत ए टीम के लिए चुने जाने की संभावना है।

गेंदबाजी में रहेंगे ये विकल्प

इंग्लैंड दौरे में रवींद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर खेल सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी होंगे। तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी भी प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं। इसके अलावा ट्रेवलिंग रिजर्व और भारत ए टीम से अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन भी ऐसे नाम है जो भारतीय टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार होंगे।

इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम

शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और हर्षित राणा।

Next Story