Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अनोखा World Record, पुरूष किक्रेट को भी छोड़ा पीछे, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Anjali Tyagi
5 July 2025 5:41 PM IST
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अनोखा World Record, पुरूष किक्रेट को भी छोड़ा पीछे, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
x
बता दें कि इग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 5 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजयी अभियान की देर रात थम गया। बता दें कि पांच मैच की टी20I सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से शिकस्त दी। इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जिसके बाद टीम इंडिया इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। लेकिन मैच के दौरान 25 गेंद के अंदर भारतीय गेंदबाजों ने 9 विकेट हासिल कर क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया।

25 गेंद के अंदर ही गिर गए 9 विकेट

दरअसल, जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों को पहला विकेट हासिल करने के लिए 15.2 ओवर का इंतजार करना पड़ा।इंग्लैंड ने 137 के स्कोर पर अपना पहला विकेट सोफी डंकली के रूप में गंवाया। इसके बाद टीम इंडिया ने 19.2 ओवर तक इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए थे। इस तरह से भारतीय महिला टीम ने 25 गेंद के अंदर 9 विकेट हासिल किए। ये अभी तक के क्रिकेट इतिहास के तीनों ही फॉर्मेट में चाहे मेंस या विमेंस अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी टीम ने इतनी कम गेंदों के अंदर 9 बल्लेबाजों को आउट नहीं किया था। भारतीय टीम की तरफ से अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट जबकि श्री चरणी ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट राधा यादव के नाम रही। जिसके बाद भारतीय टीम ने एक अनोका रिकॉर्ड बना डाला।

भारतीय टीम को 5 रन से मिलीं शिकस्त

बता दें कि इग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 5 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मंधाना ने 56 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 43 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 23 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन का योगदान दिया। इसके बावजूद भी टीम जीत से पांच रन दूर रह गई और मैच हाथ से निकल गया।

Next Story