
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- निर्यात क्षेत्र में...
निर्यात क्षेत्र में दुनिया मेंं भारत का दबदबा कायम, नवंबर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। लेकिन भारत भी चुप बैठने वालों में से नहीं है। बता दें कि भारत ने भी कई देशों के साथ नए ट्रेड संबंध कायम करते हुए अपने निर्यात में इजाफा किया है। इसका असर नवंबर के आंकड़ों में साफ दिखा। दरअसल नवंबर के महीने में देश का निर्यात रिकॉर्ड चरम स्तर पर पहुंचने के साथ ही 10 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। वहीं दूसरी ओर नवंबर के महीने में देश के व्यापार घाटे में भी गिरावट आई है।
व्यापार घाटे का अनुमान
दरअसल व्यापार घाटे का अनुमान 30 बिलियन डॉलर का था, जो कि रियल ट्रेड डेफिसिट का आंकड़े 25 बिलियन डॉलर से नीचे देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, ये आंकड़े 5 महीने में सबसे कम है। इसके अलावा अमेरिका को हुए एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, सरकारी आंकड़े का रिकार्ड कुछ और कहता है।
नवंबर में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में भारत का निर्यात 19.37 फीसदी बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 फीसदी घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। वाणिज्य सचिव ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात ने इस वर्ष अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई कर दी। उन्होंने कहा कि नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। जबकि अक्टूबर के महीने में भारत का एक्सपोर्ट 34.38 बिलियन डॉलर था जबकि इंपोर्ट 76.06 बिलियन डॉलर देखने को मिला था। कुल मिलाकर, अप्रैल से नवंबर तक निर्यात 2.62 प्रतिशत बढ़कर 292.07 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आठ महीनों के दौरान आयात 5.59 प्रतिशत बढ़कर 515.21 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।
व्यापार घाटे में भी आई गिरावट
वहीं नवंबर के महीने में व्यापार घाटे में भी गिरावट आई है। ऐसा 5 महीने पहली बार हुआ है, जबकि व्यापार घाटे में गिरावट देखने को मिली हो। आंकड़ों पर नजर डालें तो नवंबर के महीने में देश का व्यापार घाटा कम होकर 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। अर्थशास्त्रियों के मुताबिक, नवंबर में व्यापार घाटे के 32 अरब डॉलर रहने की उम्मीद जताई गई थी, जबकि पिछले महीने यह रिकॉर्ड 41.68 अरब डॉलर देखने को मिला था। वाणिज्य सचिव ने कहा कि आयात में गिरावट सोने, तेल और कोयले के इंपोर्ट में कमी के कारण हुई है।
भारतीय समान का निर्यात
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में अमेरिका को भारतीय माल का निर्यात लगभग 10 फीसदी बढ़ाकर किया गया है। जो कि 6.92 बिलियन डॉलर का है। जबकि पिछले वर्ष से करें तो 21 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है, जो एक वर्ष पहले के 5.71 अरब डॉलर से अधिक था। गौरतलब है कि अक्टूबर में, अमेरिका को निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9 फीसदी घटकर 6.31 अरब डॉलर रह गया, जो कि एक वर्ष पहले के 6.91 अरब डॉलर से कम था, हालांकि यह सितंबर के 5.47 अरब डॉलर से अधिक था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने अमेरिकी टैरिफ के भारी प्रभाव से इकोनॉमी को बचाने के लिए कंज्यूमर टैक्स में कटौती, एक्सपोर्ट इंसेंटिव पैकेज और लेबर रिफॉर्म सहित कई उपाय किए हैं।




