Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में दौड़ेगी, शुरुआती चरण में सूरत से वापी तक सेवा शुरू

DeskNoida
18 Nov 2025 11:40 PM IST
भारत की पहली बुलेट ट्रेन अगस्त 2027 में दौड़ेगी, शुरुआती चरण में सूरत से वापी तक सेवा शुरू
x
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि देश की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का उद्घाटन अगस्त 2027 में किया जाएगा।

भारत की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन का उद्घाटन अगस्त 2027 में किया जाएगा। शुरुआत में यह ट्रेन सूरत से वापी के बीच 100 किलोमीटर के हिस्से में चलाई जाएगी। पहले इस रूट को 50 किलोमीटर तक सीमित रखा गया था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच बनाए जा रहे 508 किलोमीटर लंबे हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर चलेगी। पूरी रफ्तार से चलने पर यह ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकेगी। अगर बीच में सिर्फ चार स्टेशनों पर रुकावट होगी, तो मुंबई से अहमदाबाद का सफर 1 घंटा 58 मिनट में पूरा हो जाएगा। वहीं अगर सभी 12 स्टेशनों पर रुकावट होती है, तो सफर 2 घंटे 17 मिनट में पूरा होगा।

रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में सूरत स्टेशन का निरीक्षण किया था और परियोजना की प्रगति से संतुष्ट थे। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में किए गए नवाचार भविष्य की अन्य रेलवे परियोजनाओं में भी इस्तेमाल होंगे।

वैष्णव के अनुसार, यह परियोजना तकनीकी रूप से काफी जटिल है और इसका डिजाइन सबसे बड़ी चुनौती रहा है। उनका कहना है कि पूरी परियोजना 2029 के अंत तक चालू हो जाएगी। रेल मंत्रालय ने सिग्नलिंग सिस्टम का काम सीमेंस के नेतृत्व वाले समूह को दिया है। साथ ही भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेन को देश में ही तैयार करने को कहा गया है।

भारत में तेज रफ्तार यात्रा का सपना अब पूरा होने के करीब है और 2027 इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

Next Story