Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे

Aryan
6 Nov 2025 10:10 AM IST
भारत का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिरे
x
भारत और ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

नई दिल्ली। भारत का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी बाहर हो चुके हैं। मौजूदा समय में दोनों टीम एक-एक मैच जीत कर सीरीज में बनी हुई है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। आज का मैच जीतने के बाद जीतने वाली टीम बढ़त बना लेगी।

भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है

भारत और ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन मौजूदा हालात में भारतीय टीम थोड़ा मजबूत नजर आ रही है। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। अभिषेक शर्मा से टीम को बड़े रनों की उम्मीद है। वहीं टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फॉर्म में वापस आ गए हैं।

स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल पर होगी नजर

टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल अब तक इस दौरे पर अपनी पहचान के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने छह मैचों में क्रमशः 10, 9, 24, नाबाद 37, 5 और 15 रन बनाए हैं। गिल को खास तौर पर फुल लेंथ गेंदों पर दिक्कत हो रही है, जो स्विंग या सीम मूवमेंट के साथ आती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वे इस मैच में बड़ी पारी खेल पाते हैं, तो यह उनके आत्मविश्वास के लिए बहुत अहम होगा, खासकर तब जब उन्हें एक सप्ताह के भीतर लाल गेंद से खेलना है।

Next Story