
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- भारत की पारी 201 रन पर...
भारत की पारी 201 रन पर सिमटी! यशस्वी-सुंदर के अलावा नहीं चल सका कोई बल्लेबाज, द. अफ्रीका की टीम फिर करेगी बल्लेबाजी

नई दिल्ली। आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट का तीसरा दिन है। बता दें कि दो दिन का खेल पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के खेमे में रहा। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए। ऐसे में भारत की पारी 201 रन पर समाप्त हो गई है।
भारतीय टीम 201 रन पर सिमट कर रह भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन पर सिमट गई है। टीम की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही। टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। टीम को 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यानी कि भारतीय टीम ने दो दिन गेंदबाजी की और आधे दिन में निपट गए और टीम अब फिर गेंदबाजी करेगी।
यशस्वी जायसवाल में जड़ा अर्धशतक
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि सुंदर ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। केएल राहुल 22 रन, साई सुदर्शन 15 रन, कप्तान ऋषभ पंत सात रन, रवींद्र जडेजा छह रन और नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। 95 पर एक विकेट के बाद 122 रन तक आते आते भारत ने सात विकेट गंवा दिए। ध्रुव जुरेल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ 72 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर के आउट होते ही टीम 201 रन पर सिमट गई। कुलदीप 19 रन और बुमराह पांच रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानसेन ने छह विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर को तीन विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।




