Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लंदन के ओवल ग्राउंड पर भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

Shilpi Narayan
4 Aug 2025 4:30 PM IST
लंदन के ओवल ग्राउंड पर भारत की शानदार जीत, इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर
x
सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट समेत मैच में 9 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया की जीत के स्टार बने।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड ने इस टेस्ट पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। भारत को जीत के लिए दो विकेट चाहिए। ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी एक और जीत की यादगार कहानी जोड़ ली। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर ओवल टेस्ट 6 रन से अपने नाम कर लिया।

सिराज टीम इंडिया की जीत के स्टार बने

वहीं सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट समेत मैच में 9 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया की जीत के स्टार बने। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच की सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी के साथ इसका अंत किया। बता दें कि ओवल में आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रन और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी। पांचवें दिन के पहले ओवर में ही क्रेग ओवरटन ने 2 चौके लगाकर इंग्लैंड के लिए दमदार शुरुआत की लेकिन अगले ओवर में सिराज ने जेमी स्मिथ को पवेलियन लौटाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। सिराज ने इसके बाद अगले ओवर में क्रेग ओवरटन को भी पवेलियन लौटा दिया और टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।

Next Story