Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत का तुर्की को सख्त संदेश! पाकिस्तान को कहे- आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे

Divyanshi
22 May 2025 6:32 PM IST
भारत का तुर्की को सख्त संदेश! पाकिस्तान को कहे- आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे
x
हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करेगा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की को भारत ने सख्त संदेश दिए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत उम्मीद करता है कि तुर्किए पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद को समर्थन बंद करने और आतंकवादी तंत्र के खिलाफ कार्रवाई करने का दृढ़तापूर्वक आग्रह करेगा।

तुर्की पाकिस्तान को समर्थन बंद करे

रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से उसकी ओर से पोषित आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करेगा। संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनाए जाते हैं।

ट्रंप की टिप्पणी पर बोले जायसवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मैंने अपनी पिछली बातचीत में भी कह दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच केवल आपस में ही इस विषय में बात होगी। किसी तीसरे देश की इसमें जरुरत नहीं है। मगर बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चलने वाला। जम्मू कश्मीर के किसी भी मुद्दे पर हम किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं लेने वाले। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जैसा कि आप जानते हैं, लंबित मामला केवल पाकिस्तान की ओर से अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है। पाकिस्तान से केवल पीओके को खाली करने के मुद्दे पर बात होगी और उसको यह खाली करना होगा।

Next Story