Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत के Zen-G रिस्क लेने से पीछे न हटें... विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम ने युवाओं को दिया संकल्प

Shilpi Narayan
12 Jan 2026 9:26 PM IST
भारत के Zen-G रिस्क लेने से पीछे न हटें... विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम ने युवाओं को दिया संकल्प
x

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग को संबोधित करते हुए युवाओं को विकसित भारत का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं की सफलता देश को ऊंचाई देती है। युवाओं की एनर्जी से मैं भी एनर्जी पाता हूं। युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा। भारत का Zen-G क्रिएटिविटी से भरा हुआ है।

स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा हैं

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती है। स्वामी विवेकानंद जी के विचार, आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा हैं। कैसे हम नेशन फर्स्ट की भावना से जीवन जिएं, हमारे हर प्रयास में समाज का, देश का हित हो, इस दिशा में स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हम सब के लिए बहुत बड़ा मार्गदर्शक है, प्रेरक है। मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है।

गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालना है

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज ऑरेंज इकॉनमी यानि कल्चर, कंटेंट और क्रिएटिविटी का अभूतपूर्व विकास होते देख रहा है। बीते दशक में बदलाव का, रिफॉर्म का जो सिलसिला हमने शुरु किया… वो अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन चुका है। इन रिफॉर्म्स के केंद्र में हमारी युवाशक्ति है। इसलिए देश के हर युवा को, संकल्प लेकर गुलामी की मानसिकता से देश को बाहर निकालना है।

भारत के Zen-G रिस्क लेने से पीछे न हटें

उन्होंने कहा कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां देश की विकास की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी होती है। करोड़ों नौजवानों का इससे जुड़ना, देश के विकास के लिए अपने विचार शेयर करना… ये अपनेआप में अभूतपूर्व है। मुझे अपने देश के युवाओं पर भरोसा है, आपके सामर्थ्य पर भरोसा है, इसलिए हमने एक अलग राह चुनी। हमने युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक नई स्कीम्स बनाई। यहीं से स्टार्ट अप रिवोल्यूशन ने भारत में असली गति पकड़ी। भारत के Zen-G रिस्क लेने से पीछे न हटें, सरकार उनके साथ है।

Next Story