Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिगो एयरलाइन ने मुआवजा देने का किया ऐलान! जानें किन यात्रियों को मिलेगी यह राहत...

Aryan
11 Dec 2025 3:28 PM IST
इंडिगो एयरलाइन ने मुआवजा देने का किया ऐलान! जानें किन यात्रियों को मिलेगी यह राहत...
x
मुआवजे के लिए यात्री इंडिगो की ईमेल आईडी- [email protected] पर जानकारी दे सकते हैं।

नई दिल्ली। एयरलाइन इंडिगो कंपनी ने संकट से प्रभावित हुए यात्रियों के लिए रिफंड के बाद अब मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालांकि, यह राहत कुछ खास यात्रियों को ही दी जाएगी।

इंडिगो ने किया ऐलान

इंडिगो ने कहा है कि यदि यात्रियों ने अपने टिकट किसी ट्रैवल पार्टनर प्लेटफॉर्म से लिया है तो उनके रिफंड के लिए सारी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, एयरलाइन के पास सिस्टम में ऐसे यात्रियों की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में वे यात्री इंडिगो की ईमेल आईडी- [email protected] पर जानकारी दे सकते हैं। हम उनकी सहायता जारी रखेंगे।

प्रभावित यात्रियों को 10 हजार रुपये के ट्रैवल वाउचर मुहैया कराएंगे

इंडिगो ने आगे कहा कि 3, 4 और 5 दिसंबर को हमारे साथ यात्रा करने वाले लोगों का अनुभव बेहद खराब रहा और वे कई घंटों तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। इनमें से कई लोग जबरदस्त भीड़ की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए। इस तरह के प्रभावित यात्रियों को 10 हजार रुपये के ट्रैवल वाउचर मुहैया कराएंगे। ये ट्रैवल वाउचर अगले 12 महीने में इंडिगो के साथ किसी भी यात्रा में इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

मुआवजा देने के लिए भी प्रतिबद्ध

इंडिगो ने स्पष्ट कहा कि यह अतिरिक्त मुआवजा है। एयरलाइन के मुताबिक, वह सरकार की गाइडलाइंस के तहत उन उपभोक्ताओं को 5000 रुपये से 10,000 रुपये तक का मुआवजा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है, जिनकी उड़ानें जानकारी दिए बिना डिपार्चर टाइम से 24 घंटे के भीतर कैंसिल की गईं।

Next Story