Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IndiGo- Air India ने जारी किया अलर्ट, एयरपोर्ट जानें से पहले चेक करें स्टेटस...

Aryan
19 Dec 2025 12:29 PM IST
IndiGo- Air India ने जारी किया अलर्ट, एयरपोर्ट जानें से पहले चेक करें स्टेटस...
x
एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस को आधी रात के बाद से ही अपनी 'ट्रैवल एडवाइजरी' अपडेट करनी पड़ी है।

नई दिल्ली। दिसंबर में कड़ाके की ठंड की मार के बीच उत्तर भारत के आसमान पर कोहरे की चादर बिछ गई है। इससे सड़कों की रफ्तार के साथ ही हवाई मार्ग प्रभावित हो गया है। आज यानी शुक्रवार की सुबह में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई, तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा। 100 मीटर से भी कम की विजिबिलिटी ने पायलटों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की मुश्किलों को इस कदर बढ़ा दिया है कि अब तक सैकड़ों विमानों के पहिए थमे हुए हैं।

स्मॉग-फॉग से बढ़ी परेशानी

सर्दियों के मौसम में कोहरा होना आम बात है, लेकिन इस बार का 'स्मॉग-फॉग' यात्रियों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल्स पर यात्रियों की भारी भीड़ और अनिश्चितता का माहौल है। हालात की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस को आधी रात के बाद से ही अपनी 'ट्रैवल एडवाइजरी' अपडेट करनी पड़ी है।

फ्लाइट्स पर फॉग का कहर

जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग की चेतावनी के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ताजा आंकड़ों के अनुसार 27 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 500 से अधिक उड़ानों के समय में बदलाव या देरी दर्ज की गई है।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इंडिगो ने सुबह जल्दी एडवाइजरी जारी की कि उत्तर भारत में सुबह के समय कोहरा पड़ने से विजिब्लिटी कम हो रही है। इससे शुरुआती उड़ानों में देरी या शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।

एयर इंडिया ने भी कोहरे संभावना जताई

एयर इंडिया ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में घना कोहरा पड़ने की भविष्यवाणी की है। इससे उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ सकता है।

Next Story