Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंडिगो ने की 67 उड़ानें रद्द! जानें क्या रहा कारण...

Aryan
25 Dec 2025 6:19 PM IST
इंडिगो ने की 67 उड़ानें रद्द! जानें क्या रहा कारण...
x
दिसंबर में पहले भी पायलटों के नए रेस्ट नियम लागू होने के बाद से 1,600 उड़ानें एक ही दिन में रद्द हुई थी।

नई दिल्ली। देश की प्रमुख घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को मौसम और कुछ ऑपरेशन कारणों से 67 उड़ानें रद्द कर दीं। एयरलाइन की वेबसाइट के मुताबिक , इनमें से केवल चार उड़ानें ऑपरेशन कारणों से रद्द की गईं, जबकि बांकी खराब मौसम की भविष्यवाणी के कारण कैंसिल हुई। जानकारी के मुताबिक, आगारतला, चंडीगढ़, देहरादून, वाराणसी और बंगलूरू हवाईअड्डे प्रभावित हुए हैं। बता दें कि एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 10 फरवरी तक के लिए 'फॉग विंडो' की घोषणा की है। इस दौरान एयरलाइंस को कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य है।

इंडिगो ने यात्रियों को दी सलाह

इंडिगो ने यात्रियों से कहा है कि बंगलूरू में कम दृश्यता और धुंध के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं दूसरी ओर एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उनकी भुवनेश्वर-अहमदाबाद और वापसी की उड़ानें 3-5 घंटे से अधिक देर से हुईं। उन्होंने कहा कि वह वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे थे।

इंडिगो के उड़ान संख्या में की कटौती

दरअसल इंडिगो के पास 15,014 घरेलू फ्लाइट्स हैं, जिसे एक हफ्ता में चलाने की अनुमति थी, यानी लगभग 2,144 उड़ानें प्रतिदिन। लेकिन, पहले भी दिसंबर में पायलटों के नए रेस्ट नियम लागू होने के बाद से 1,600 उड़ानें एक ही दिन में रद्द हुई थी। इसके बाद सरकार ने एयरलाइन की उड़ानों में 10% की कटौती कर दी।

Next Story