Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Indigo Flight: बाल- बाल बच गईं डिंपल यादव! टला हादसा, विमान में सवार थे 151 यात्री ... जानें पूरा मामला

Aryan
14 Sept 2025 12:32 PM IST
Indigo Flight: बाल- बाल बच गईं डिंपल यादव! टला हादसा, विमान में  सवार थे 151 यात्री  ... जानें पूरा मामला
x
विमान ने जब उड़ान भरी उसी दौरान तकनीकी खामियां सामने आईं।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से आज रुह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। यह मामला इंडिगो की फ्लाइट का है। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान रनवे पर ही रुक गई। कैप्टन ने जल्दी से विमान को रोका, जिससे 151 यात्रियों के साथ इस विमान में बैठी समाजवादी पार्टी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की भी जान बच गई।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने कहा कि यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, बल्कि तकनीकी समस्या के चलते सुरक्षित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया। बता दें, इससे पहले भी सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया था । इस विमान में करीब 175 यात्री सवार थे ।

इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हुआ सजग

इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजगता दिखा रहा है। जिससे किसी यात्रियों को किसी प्रकार की चोट या असुविधा नहीं हो सके। इसके साथ ही इंडिगो भविष्य में फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के ऊपर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ।

उड़ान के समय आई तकनीकी खराबी

विमान ने जब उड़ान भरी उसी दौरान तकनीकी खामियां सामने आईं। इस कारण पायलट ने विमान को सूरत से दुबई की जगह अहमदाबाद में उतारने का निर्णय लिया गया था।

Next Story