
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चेन्नई जा रही इंडिगो...
चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट में हवा में टूटी विंडशील्ड, पायलट ने की इमरजेंसी लैंडिंग

चेन्नई के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जब उड़ान के दौरान पायलट ने कॉकपिट की विंडशील्ड पर दरार देखी। यह घटना तूतीकोरिन से उड़ान भरने वाले एटीआर विमान में घटी, जिसमें 67 यात्री सवार थे। यह तीन दिनों में दूसरी बार है जब चेन्नई जाने वाली किसी इंडिगो फ्लाइट में इस तरह की तकनीकी दिक्कत सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट दोपहर 2:04 बजे तूतीकोरिन से रवाना हुई थी और लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी। इसी दौरान पायलट की नजर विंडशील्ड पर पड़ी, जहां हल्की दरार दिखाई दी। किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए पायलट ने तुरंत चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।
एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान को तुरंत सुरक्षित तरीके से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट दोपहर 3:27 बजे लैंड हुई, जो तय समय 3:35 बजे से सिर्फ आठ मिनट पहले थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ।
लैंडिंग के बाद इंडिगो एयरलाइंस की मेंटेनेंस टीम ने विमान को जांच के लिए अपने इंजीनियरों के सुपुर्द कर दिया। एयरलाइन ने बताया कि यह एक एहतियाती कदम था और यात्री सुरक्षा हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी मदुरै से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक अन्य उड़ान में इसी तरह की घटना हुई थी। उस फ्लाइट में 79 यात्री सवार थे और हवा में उड़ान के दौरान कॉकपिट शीशे में दरार दिखाई देने पर पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।
फिलहाल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस दोहराई जा रही तकनीकी समस्या पर जांच के आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इंडिगो ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और तकनीकी टीम को पूरे मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है।