Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंदौर-उज्जैन रोड पर हादसा: बस की टक्कर से दंपति और दो बच्चों की मौत, कांग्रेस ने BJP MLA पर उठाए सवाल

DeskNoida
19 Sept 2025 1:00 AM IST
इंदौर-उज्जैन रोड पर हादसा: बस की टक्कर से दंपति और दो बच्चों की मौत, कांग्रेस ने BJP MLA पर उठाए सवाल
x
यह दुर्घटना इंदौर-उज्जैन रोड पर हुई। सनवेर थाना प्रभारी जी.एस. महोबिया ने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्र सोलंकी (35), उनकी पत्नी जयंती सोलंकी (33) और उनके बेटे जिगर (5) व तेजस (14) के रूप में हुई है।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, एक तेज रफ्तार निजी ट्रैवल्स की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें एक दंपति और उनके दो बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे का विवरण

यह दुर्घटना इंदौर-उज्जैन रोड पर हुई। सनवेर थाना प्रभारी जी.एस. महोबिया ने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्र सोलंकी (35), उनकी पत्नी जयंती सोलंकी (33) और उनके बेटे जिगर (5) व तेजस (14) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 106(1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राजनीतिक विवाद

इस हादसे ने सियासी तकरार भी छेड़ दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस बस से दुर्घटना हुई वह स्थानीय BJP विधायक राकेश 'गोलू' शुक्ला के परिवार द्वारा संचालित बनेश्वर ट्रैवल्स की है। कांग्रेस का कहना है कि पुलिस ने दबाव में बस चालक पर हल्की धाराएं लगाई हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने मांग की कि चालक पर गैर इरादतन हत्या (culpable homicide not amounting to murder) का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले भी बनीश्वर ट्रैवल्स की बसें इसी सड़क पर हादसों का कारण बनी हैं।

BJP का जवाब

वहीं, भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार हमेशा निष्पक्ष कार्रवाई करती है और कांग्रेस इस दुखद हादसे को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।

स्वयं विधायक राकेश शुक्ला ने कहा कि हादसा मोटरसाइकिल के खड़ी बस से टकराने की वजह से हुआ। उन्होंने माना कि उनके बड़े भाई के पास 200-250 बसें हैं और उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ड्राइवरों को अनुशासित ढंग से वाहन चलाने के निर्देश दिए जाएंगे।

चश्मदीदों का दावा

आंखोंदेखी गवाहों के अनुसार, बनीश्वर ट्रैवल्स की इस बस के पीछे ‘गोलू’ लिखा हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे ने इंदौर-उज्जैन रोड पर जारी छह लेन निर्माण कार्य और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story