Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उद्योगपति अनिल अंबानी मुसीबत में घिरे! 17,000 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में CBI ने अंबानी से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

Shilpi Narayan
23 Aug 2025 12:37 PM IST
उद्योगपति अनिल अंबानी मुसीबत में घिरे! 17,000 करोड़ बैंक फ्रॉड मामले में CBI ने अंबानी से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी
x
सीबीआई की यह कार्रवाई कथित लोन फ्रॉड मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में सामने आई है।

मुंबई। उद्योगपति अनिल अंबानी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उद्योगपति पर ED और CBI ने शिकंजा कसा है। दरअसल, CBI ने आज 17,000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में मुंबई में RCOM और अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं सीबीआई के अधिकारी सुबह करीब सात बजे अंबानी के आवास पर पहुंचे।

अंबानी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सात से आठ अधिकारी परिसर में पहुंचे हुए हैं और तलाशी ले रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, तलाशी लेने के दौरान अंबानी और उनके परिवार के सदस्य आवास पर मौजूद रहे। सीबीआई की यह कार्रवाई कथित लोन फ्रॉड मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में सामने आई है। जिसमें एजेंसी रिलायंस एडीए समूह से जुड़ी कंपनियों में अपनी जांच का विस्तार कर रही है।

ऋण धोखाधड़ी मामले में की थी कार्रवाई

हालांकि इससे पहले 4 अगस्त को ED ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े कथित 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की थी। अनिल अंबानी को तलब करने के कुछ दिनों बाद एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पूछताछ के लिए उनके कई शीर्ष अधिकारियों को समन जारी किया।

Next Story