Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Inflation Rate: महंगाई से आम आदमी को राहत! जानें खुदरा महंगाई दर कितनी घटी

Varta24 Desk
12 March 2025 5:33 PM IST
Inflation Rate: महंगाई से आम आदमी को राहत! जानें खुदरा महंगाई दर कितनी घटी
x

नई दिल्ली। फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.61 प्रतिशत पर आ गई। इसके पीछे का कारण सब्जियों और प्रोटीन युक्त खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट है। वहीं यह सात महीने का निचला स्तर है। इससे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए अगले महीने ब्याज दरों में दूसरी बार कटौती की गुंजाइश बनी है।

खुदरा महंगाई दर जनवरी में 4.26 प्रतिशत और फरवरी 2024 में 5.09 प्रतिशत थी। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि फरवरी 2025 के लिए साल-दर-साल मुद्रास्फीति दर 3.75 प्रतिशत पर थी।

वहीं एनएसओ ने अपने आंकड़े में कहा कि जनवरी 2025 की तुलना में फरवरी 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति में 222 आधार अंकों की तीव्र गिरावट देखी गई है। हालांकि फरवरी 2025 में खाद्य मुद्रास्फीति मई 2023 के बाद सबसे कम है।

बता दें कि एनएसओ ने कहा कि फरवरी के दौरान मुख्य मुद्रास्फीति और खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों, अंडे, मांस और मछली, दालों और उत्पादों, और दूध और उत्पादों की मुद्रास्फीति में गिरावट के पीछे का कारण है।

आरबीआई ने खुदरा महंगाई दर को 4 प्रतिशत के दायरे बनाए रखने का दायित्व सौंपा है। रिजर्व बैंक ने महंगाई के मोर्चे पर चिंता कम करने के लिए पिछले महीने रेपो में 25 आधार अंकों की कटौती की थी। हालांकि केंद्रीय बैंक अगली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा 9 अप्रैल को करेगा।

Next Story