Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 1.10 करोड़ रुपये की चरस बरामद

DeskNoida
25 May 2025 9:04 PM IST
दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 1.10 करोड़ रुपये की चरस बरामद
x
पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह गिरोह हिमाचल प्रदेश के कसोल इलाके से नशीली पदार्थों की आपूर्ति करता था। इस जानकारी के आधार पर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में गिरफ्तारियां और बरामदगी हुई।

दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से कुल 2,124 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई गई है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि यह गिरोह हिमाचल प्रदेश के कसोल इलाके से नशीली पदार्थों की आपूर्ति करता था। इस जानकारी के आधार पर दो अलग-अलग कार्रवाइयों में गिरफ्तारियां और बरामदगी हुई।

पहली गिरफ्तारी 8 जनवरी को हुई जब उत्तर प्रदेश के नसीब (25) और पंजाब के संदीप (40) को पकड़ा गया। उनके पास से 1,438 ग्राम चरस मिली।

जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से इंदर सिंह उर्फ इंद्रू को गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी में 696 ग्राम चरस और मिली।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि नसीब ने कसोल के दूरदराज इलाकों में चरस की खेती करवाई, संदीप उसका परिवहन संभालता था और इंदर सिंह इसे आगे सप्लाई करता था। पुलिस का कहना है कि ये तीनों मिलकर नशीले पदार्थों का एक मजबूत नेटवर्क चला रहे थे।

फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Next Story