Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025 : BCCI ने IPL की नई तारीख का किया ऐलान! जानें कब और कहां खेले जाएंगे बाकी बचे मैच

Varta24 Desk
12 May 2025 11:35 PM IST
IPL 2025 : BCCI ने IPL की नई तारीख का किया ऐलान! जानें कब और कहां खेले जाएंगे बाकी बचे मैच
x

आईपीएल 2025। भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच आईपीएल को फिलहाल रद्द कर दिया गया था। वहीं अब भारत और पाक के बीच सीजफायर हो चुका है। जिसके बाद से ही क्रिकेट प्रेमी आईपीएल की नई तारीख का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब BCCI ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है।

6 मैदानों का किया चयन

बता दें कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए 6 मैदानों का चयन किया गया है। नए शेड्यूल अनुसार अभी 17 मैच बाकी हैं और फाइनल मैच की भी नई तारीख का खुलासा हो गया है। BCCI ने बताया कि बाकी मुकाबलों का आयोजन 17 मई से शुरू होगा, वहीं फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

नए शेड्यूल में 2 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे

नए शेड्यूल अनुसार प्लेऑफ चरण 29 मई से शुरू होगा। पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा। एलिमिनेटर मैच 30 मई, दूसरा क्वालीफायर 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी।

दरअसल बीसीसीआई ने सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी साझेदारों से सलाह लेने के बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। नए शेड्यूल में 2 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे, जिनके लिए रविवार का दिन चुना गया है। टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने पर पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। बाकी 17 मैचों के लिए जिन शहरों को चुना गया है, उनके नाम जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद का नाम शामिल है।

18 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे

बता दें कि रविवार 18 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के समय राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स और शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। वहीं लीग स्टेज का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Next Story