Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबले से पहले विराट और धोनी के फैंस की बढ़ी चिंता, जानें क्या बारिश डालेगी मैच में खलल

Varta24 Desk
3 May 2025 2:39 PM IST
IPL 2025: सीएसके और आरसीबी के बीच महामुकाबले से पहले विराट और धोनी के फैंस की बढ़ी चिंता, जानें क्या बारिश डालेगी मैच में खलल
x

आईपीएल 2025। आरसीबी और सीएसके के बीच आज महामुकाबला होने वाला है। वहीं इस मैच को लेकर दोनों टीम के फैंस काफी उत्सुक हैं। वहीं आज यह मुकाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है जबकि इस आईपीएल में ये दोनों टीम दूसरी बार आमने सामने दिखाई देने वाली है। लेकिन मैच से पहले विराट कोहली और धोनी के फैंस के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आई है।

14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आरसीबी

बता दें कि आरसीबी 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है और वह प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। सीएसके ने 10 मैचों में आठ गंवाए हैं और महज दो मैच में ही जीत दर्ज कराई है। सीएसके चार अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे स्थान पर मौजूद है। वहीं इस मैच में दोनों टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

मौसम के पूर्वानुमान ने बढ़ाई चिंता

जहां एक तरफ प्रशंसक इस मैच के लिए उत्सुक हैं। वहीं मौसम के पूर्वानुमान ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से बंगलूरू में लगातार बारिश हो रही है और आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बंगलूरू में आज 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के माने तो बंगलूरू में आज शाम पांच बजे के करीब आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा रात आठ से 10 बजे के बीच भी बारिश का पूर्वानुमान है। यह सीएसके और आरसीबी के फैंस के लिए चिंता की बात है। हालांकि, राहत की बात यह है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है और मैच से पहले अगर बारिश हुई तो मैदान जल्द से जल्द खेल शुरू करने के लिए तैयार हो सकता है।

Next Story