Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: आईपीएल के बाकी मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस आएंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान

Varta24Bureau
13 May 2025 6:44 PM IST
IPL 2025: आईपीएल के बाकी मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस आएंगे या नहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया बयान
x
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो कि आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे, बचे हुए मैचों के लिए भारत वापस आएंगे या नहीं।

IPL 2025। भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से बीच में ही स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की 17 मई से फिर से शुरुआत हो रही है। इस बीच एक बड़ा सवाल ये है कि क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो कि आईपीएल स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे, बचे हुए मैचों के लिए भारत वापस आएंगे या नहीं। क्योंकि 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाना है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर आधिकारिक बयान जारी किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर बताया

इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया है, जिसमें बताया गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

इन टीमों में हैं सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

बता दें कि इस साल पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। हालिया आईपीएल सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवेन, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट (PBKS), मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC), मिशेल मार्श (LSG), स्पेंसर जॉनसन (KKR) और जोश हेजलवुड, टिम डेविड (RCB) शामिल हैं। पंजाब के साथ दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। उनका लौटना या ना लौटना टीम की जीत हार पर असर डाल सकता है।

Next Story