
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- इस मैदान पर खेला जाएगा...
इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2025 का फाइनल! प्लेऑफ के वेन्यू का हुआ ऐलान, जानें कहां होगा महामुकाबला

आईपीएल 2025। आईपीएल 2025 प्लेऑफ की तरफ जा रहा है। वहीं 17 मई को आईपीएल फिर होने के बाद फैंस प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को जानने के लिए बेताब थे। इस पर बड़ा अपडेट आ चुका है। 2 प्लेऑफ के मुकाबलों को लेकर भी वेन्यू सामने आ गए हैं।
29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे
नए शेड्यूल के अनुसार 3 जून को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा जबकि 29 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। जल्द ही इन मुकाबलों के लिए टिकट बुकिंग भी हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 फाइनल का वेन्यू जो पहले था वही रहेगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून खिताबी जंग खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फैसला आज बीसीसीआई द्वारा कई बैठकों के दौरान लिया गया है। इसके साथ ही यहां 1 जून को क्वालीफायर 2 खेला जाना है।
कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ा
वहीं इस रिपोर्ट में आगे कहा गया प्लेऑफ के पहले दो मैच क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 29 मई और 30 मई को मुलनपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं। हालांकि मौसम को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन वेन्यू को चुनने का फैसला किया है। अब तक आईपीएल 2025 में कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।
तीन टीम को मिला प्लेऑफ का टिकट
बता दें कि आईपीएल 2025 में तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल गया है। इस लिस्ट में आरसीबी, पंजाब और गुजरात की टीमें शामिल हैं। वहीं, चौथी टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसमें देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती है।