Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: एमएस धोनी के 'आखिरी' मैच के लिए टिकट खरीदने के लिए लगी होड़! जानें टिकट की कीमत

Varta24 Desk
16 May 2025 10:00 PM IST
IPL 2025: एमएस धोनी के आखिरी मैच के लिए टिकट खरीदने के लिए लगी होड़! जानें टिकट की कीमत
x

आईपीएल 2025। एमएस धोनी के फैंस में उनको देखने के लिए किस हद तक क्रेज है, ये इस बात से जाहिर हो जाता है जब वो मैदान में खेलने किए उतरते हैं। वहीं ऐसा लगता है 25 मई को धोनी अपना आखिरी मैच खलने वालें हैं। ये खबर धोनी के फैंस के लिए किसी झटका से कम नहीं है।

भारी भीड़ आने की है संभावना

बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलने वाली है। वहीं चेन्नई की तरह राजस्थान भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस मैच में दोनों टीम आत्मसम्मान की लड़ाई के लिए मैदान में उतरेगी। बेशक दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के कोई चांस नहीं है। लेकिन फिर भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस मैच के लिए भारी भीड़ आने की संभावना है।

दोनों टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही हैं

दरअसल, एमएस धोनी को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में काफी भीड़ जुटने वाली है। वहीं ऐसा नजारा पहले भी कई बार देखा गया है कि जब धोनी दिल्ली में खेलते हैं तो फैंस दिल्ली की टीम से ज्यादा माही को सपोर्ट करने आते हैं। इस बार तो फैंस के और अधिक आने की उम्मीद है क्योंकि दिल्ली में इस बार सीएसके के सामने राजस्थान रॉयल्स है। दोनों टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रही हैं। वैसे भी ऐसा कहा जा रहा है कि एमएस धोनी का ये दिल्ली में आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है, इसलिए फैंस इस मौके को मिस नहीं करना चाहेंगे।

मैच की टिकट ऑनलाइन आ गई हैं

वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच की टिकट ऑनलाइन आ गई हैं, जो तेजी से खरीदी जा रही है। टिकट की कीमत 1900 से लेकर 10 हजार रुपये तक हैं।

Next Story