Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने सीएसके से मैच के बाद धोनी के साथ किया कुछ ऐसा कि उनके संस्कार की हो रही है तारीफ, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
21 May 2025 2:02 PM IST
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने सीएसके से मैच के बाद धोनी के साथ किया कुछ ऐसा कि उनके संस्कार की हो रही है तारीफ, देखें वीडियो
x
वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 57 रन बनाए।


आईपीएल 2025। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी जितना शानदार बल्लेबाज हैं, उतना ही संस्कार उनके अंदर है। 20 मई को सीएसके और राजस्थान के बीच मैच था। वहीं इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों में 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 57 रन बनाए। लेकिन इसके साथ ही मैच के बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएसके ने 187 रन बनाए थे

बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे। आयुष म्हात्रे ने 43 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रनों की अच्छी पारी खेली थी, शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 39 रन बनाए थे। एमएस धोनी ने 16 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 17 गेंदें खेली। वहीं 188 के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को वैभव ने अच्छी शुरुआत दिलाई। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके इस सीजन अपना 10वां मैच हारी। राजस्थान ने 17.1 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की है।

सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी

अब तक 13 मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं, वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। राजस्थान रॉयल्स इस दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी।

वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए

बता दें कि जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए। उनके ऐसे संस्कार देखकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैर छूने के बाद उनसे धोनी ने कुछ कहा जिसे सुनकर सूर्यवंशी ने स्माइल दी। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब भी सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए थे लेकिन तब वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।

Next Story