Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, मिलेंगे 18 करोड़, जानें क्या है BCCI का नियम

Shilpi Narayan
16 Dec 2025 4:05 PM IST
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, मिलेंगे 18 करोड़, जानें क्या है BCCI का नियम
x

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन अबू धाबी में चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन जिनको लेकर पहले ही काफी चर्चा देखने को मिल रही थी, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना हिस्सा बनाया है। केकेआर जिनके पास इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स है, उन्होंने ग्रीन अगले सीजन के लिए अपना हिस्सा बनाने के लिए 25 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर दिए।

बीसीसीआई ने कुछ नए नियम भी बनाए थे

हालांकि ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे जिसके पीछे की बड़ी वजह बीसीसीआई का नियम है। आईपीएल 2025 सीजन के लिए जब मेगा ऑक्शन होना था तो उससे पहले बीसीसीआई ने कुछ नए नियम भी बनाए थे, जिसमें एक नियम मैक्सिमम फीस थी जिसके तहत विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से अधिक नहीं मिल सकते हैं। इसके पीछे फ्रेंचाइजियों की चिंता सबसे बड़ा कारण बना था, जिसमें उन्होंने चिंता जाहिर की थी कि कुछ विदेशी खिलाड़ी अधिक पैसे कमाने के लिए सिर्फ मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने की कोशिश करते हैं।

पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का थे हिस्सा

बीसीसीआई के मैक्सिमम फीस नियम के अनुसार अगर किसी विदेशी खिलाड़ी को लेकर 18 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगती है तो जो अतिरिक्त पैसे होंगे उसका प्रयोग बीसीसीआई खिलाड़ियों की भलाई के लिए करेगा। किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा फीस 18 करोड़ रुपये तो वहीं मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा भारतीय प्लेयर की नीलामी की कीमत से कम होगी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन जो पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, वह अब 19वें सीजन में केकेआर की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां उन्हें 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है तो उतने पैसे उनके पर्स से कम जरूर हो जाएंगे, लेकिन ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, जिससे उन्हें 7 करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान होगा। कैमरून ग्रीन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 29 मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से ग्रीन ने 41.59 के औसत से 707 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो ग्रीन ने 41.5 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं।

Next Story