Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL2026: CSK ने ऑक्शन में दिखाया दबदबा! धोनी की टीम के इस दिलचस्प फैक्ट के बारे में जानकर हो जाएंगे दंग

Shilpi Narayan
17 Dec 2025 7:30 PM IST
IPL2026: CSK ने ऑक्शन में दिखाया दबदबा! धोनी की टीम के इस दिलचस्प फैक्ट के बारे में जानकर हो जाएंगे दंग
x

नई दिल्ली। अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में CSK का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस बार CSK ने जिन खिलाडियों पर दांव खेला है उनकी हर ओर चर्चा हो रही है। साथ ही CSK में अब चार विकेटकीपर हो गए हैं। एक तरफ एमएस धोनी जहां सालों से इस टीम के विकेटकीपर हैं तो वहीं टीम में इस बार दो और कीपर की एंट्री हो गई है।

पूर्व क्रिकेटर ने CSK को लेकर दिलचस्प बात कही

दरअसल, CSK ने भविष्य की टीम बनाने के मकसद से युवाओं पर काफी निवेश किया। फ्रेंचाइजी ने उत्तर प्रदेश के प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। जिसकी वजह से वे टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। इस सीजन अगर सीएसके की टीम पर नजर डालें तो पता चलता है को दो या तीन खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम युवाओं पर आधारित है। इसी वजह से पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने CSK की टीम को लेकर एक दिलचस्प बात कही। उन्होंने बताया कि पांच बार की चैंपियन टीम में हर दशक से एक विकेटकीपर है।

CSK में चार विकेटकीपर हैं

उन्होंने कहा कि CSK की टीम में चार विकेटकीपर हैं, 19 साल के कार्तिक शर्मा, जो टीनएजर हैं, उर्विल पटेल, जो 20s में हैं।संजू सैमसन, जो 30s में हैं और एमएस धोनी, जो 40s में हैं।मुकुंद ने आगे कहा कि इस ऑक्शन में CSK ने अपने अप्रोच में एक बड़ा 'टेक्टोनिक बदलाव' किया है। पहले सीएसके के रिटेंशन हमेशा इस बात पर आधारित होते थे कि उनके लिए अतीत में क्या काम किया था, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। 2026 के लिए, यह लगभग विकेटकीपरों में 30 प्रतिशत का निवेश है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर मैं ये कहूं तो गलत नहीं होगा कि यह CSK के लिए एक पूरी तरह से रीसेट है। जरा सोचिए कि इन फैसलों पर पहुंचने से पहले उन्होंने कितनी मीटिंग्स की होंगी, क्योंकि यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो एक सिस्टम, एक विश्वास और खिलाड़ियों की मजबूत वफादारी पर बनी है।

IPL 2026 के लिए CSK टीम

अंशुल कंबोज, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, गुरजपनीत सिंह, जेमी ओवरटन, खलील अहमद, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, नूड अहमद, रामकृष्ण घोष, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, उर्विल पटेल, अकीला हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, दासुन शनाका, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फाउल्क्स।

Next Story