Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2026: संजू सैमसन CSK में नहीं संभालेंगे कप्तानी! टीम के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान आया सामने, जानें जडेजा को लेकर क्या कहा

Shilpi Narayan
11 Nov 2025 1:13 PM IST
IPL 2026: संजू सैमसन CSK में नहीं संभालेंगे कप्तानी! टीम के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान आया सामने, जानें जडेजा को लेकर क्या कहा
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 में CSK के खिलाड़ियों को लेकर कई खबरें सामने आईं हैं। खासकर संजू सैमसन का टीम में जगह लेने को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। हालांकि IPL 2025 में CSK ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने संजू सैमसन के CSK में जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा है कि भले ही CSK और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये ट्रांसफर डील पूरी हो जाए लेकिन उन्हें नहीं लगता कि संजू सैमसन आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे।

जडेजा के साथ एक और खिलाड़ी के साथ छोड़ने को तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रवींद्र जडेजा के साथ एक और खिलाड़ी के साथ छोड़ने को तैयार है। संजू सैमसन ने 2021 से 2025 के बीच 67 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है। हालांकि, खबरों के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज RR को छोड़कर चेन्नई से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

सैमसन निश्चित रूप से एक विकल्प होंगे

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि संजू सैमसन को कप्तानी मिलेगी क्योंकि यह उनका पहला सीजन होगा। किसी खिलाड़ी को उसके पहले साल में कप्तानी देना सही नहीं लगता। ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बने रहेंगे। लेकिन भविष्य के लिए सैमसन निश्चित रूप से एक विकल्प होंगे। रवींद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने 2012 से 2025 के बीच CSK के लिए 186 मैच खेले हैं। वह एमएस धोनी (248 मैच) के बाद इस फ्रेंचाइजी के लिए दूसरा सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन ने कहा कि अगर जडेजा राजस्थान रॉयल्स से जुड़ते हैं तो यह टीम के लिए बड़ा फायदा होगा, क्योंकि वे लंबे समय से एक अच्छे फिनिशर की तलाश में हैं जो शिमरन हेटमायर का दबाव कम कर सके।

सैमसन के बीच स्वैप डील को अंतिम रूप देने के करीब

अश्विन ने कहा कि अपनी बल्लेबाजी के साथ जडेजा अभी भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं। वह 190 की स्ट्राइक रेट से नहीं खेल रहे, लेकिन डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का है। वह मिडल ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ तेजी से रन बनाने की बजाय 16वें ओवर के बाद फिनिशिंग की भूमिका निभा रहे हैं और वहां शानदार काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों टीमें रवींद्र जडेजा और सैमसन के बीच स्वैप डील को अंतिम रूप देने के करीब हैं।

Next Story