Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL Auction : आईपीएल 2026 नीलामी में इन खिलाडियों की चमकी किस्मत! ये पांच खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, जानें किस खिलाड़ी की कितनी लगी कीमत

Anjali Tyagi
17 Dec 2025 10:39 AM IST
IPL Auction : आईपीएल 2026 नीलामी में इन खिलाडियों की चमकी किस्मत! ये पांच खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, जानें किस खिलाड़ी की कितनी लगी कीमत
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को अबू धाबी में मिनी नीलामी हुई। बता दें कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मिली। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा। ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए है। वही ऐसे कई खिलाड़ी रहे जिनकी किस्मत चमक गई।

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मिली. 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा। ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी और केकेआर के भी सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं।

मथीशा पथिराना

श्रीलंका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा।

प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा

दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों, कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर, कोचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20-14.20 करोड़ में खरीदा. दोनों का बेस प्राइस 30 लाख था. प्रशांत और कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

लियाम लिविंगस्टोन

पहले राउंड में अनसोल्ड रहे लियाम लिविंगस्टोन की किस्मत आखिर में काम कर गई। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस ऑलराउंडर को एसआरएच ने 13 करोड़ में खरीदा।

Next Story