
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- झूठे आरोप बनाकर करियर...
झूठे आरोप बनाकर करियर को किया जा रहा था बर्बाद... आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार की सुसाइड नोट में खुलासा, जानें पूरा मामला

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ऐसे में इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूरन कुमार ने मरने से पहले 9 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। इस सुसाइड नोट में कुछ वर्तमान और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों के नाम का उल्लेख है।
सुसाइड नोट में लिखी थी करियर को बर्बाद करने की बात
6 सितंबर को रोहतक पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कुछ वरिष्ठ अफसरों की भूमिका पर सवाल उठे थे। उस समय वाई पूरन कुमार आईजी रोहतक रेंज के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि उसी जांच के बाद से पूरन कुमार पर दबाव बढ़ गया था। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मेरे खिलाफ झूठे आरोप बनाकर मेरे करियर को बर्बाद किया जा रहा है।
घर के बेसमेंट में मिली थी लाश
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे चंडीगढ़ पुलिस को सेक्टर 11 स्थित आवास संख्या 116 से आत्महत्या की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पूरन कुमार का शव घर के बेसमेंट में एक कमरे में मिला। उन्हें सिर में गोली लगी थी। फॉरेंसिक टीम (CFSL) ने पूरे घर की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और हथियार को कब्जे में लिया गया। पुलिस को वहां से एक रिवॉल्वर, एक वसीयत और 9 पन्नों का अंतिम नोट मिला है।
साउंडप्रूफ ऑफिस के चलते नहीं गई गोली चलने की आवाज
पूरन कुमार ने अपने पीएसओ से उसकी सर्विस रिवॉल्वर ली और कहा कि थोड़ा काम है। इसके बाद वे बेसमेंट में चले गए। चूंकि बेसमेंट को उन्होंने खुद साउंडप्रूफ ऑफिस के रूप में बनाया था, इसलिए गोली चलने की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी। बाद में छोटी बेटी नीचे गई, तो वहां का नजारा देख उसके होश उड गए।
घर पर पत्नी नहीं थी मौजूद
आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह इस वक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर थीं। घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थीं। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम उनकी पत्नी के लौटने के बाद ही किया जाएगा।
कौन थे पूरन कुमार
वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। वह इस समय पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात थे। इससे पहले वह आईजी रोहतक रेंज, एसपी और अन्य कई अहम पदों पर रह चुके थे। सहकर्मियों के मुताबिक, पूरन कुमार एक ईमानदार और सख्त छवि वाले अफसर माने जाते थे। वह अक्सर विभाग में गलत कामों का विरोध करते थे, जिससे उनके कई वरिष्ठ अफसरों से मतभेद रहे।