Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईरान पर इन मिसाइलों से हो सकता है हमला, ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई की दी चेतावनी!

Aryan
16 Jan 2026 11:34 AM IST
ईरान पर इन मिसाइलों से हो सकता है हमला, ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई की दी चेतावनी!
x
विशेषज्ञ के मुताबिक, अमेरिका ईरान में अपने सैनिक भेजने के बजाय दूर से हमला करने की रणनीति अपनाएगा।

ई दिल्ली। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी तरह सजग हैं। वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई को लेकर ईरान को लगातार चेतावनी दे रहे हैं। बता दें कि ट्रंप ने ईरान को कई बार सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दी है। इस बीच ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरानी अधिकारी अपनी हिंसक कार्रवाई जारी रखते हैं तो वाशिंगटन सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है।

वॉशिंगटन ने सैन्य ताकत बढ़ाने के दिए संकेत

दरअसल ईरान के आसपास अमेरिका की सीधी सैन्य तैनाती सीमित है। हालांकि हाल के दिनों में वॉशिंगटन ने इस इलाके में अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के संकेत दिए हैं। विशेषज्ञों की माने तो अमेरिका एक साथ कई मोर्चों पर सक्रिय है। कैरिबियन क्षेत्र में ऑपरेशन सदर्न स्पीयर के तहत बड़ी तैनाती जारी है। इसके अलावा अदन की खाड़ी, हिंद महासागर और दक्षिणी चीन सागर में भी अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी बढ़ी हुई है। ऐसे में ईरान के पास बड़ी संख्या में सैनिक भेजना अमेरिका के लिए मुश्किल होगा।

विशेषज्ञ के मुताबिक, अमेरिका ईरान में अपने सैनिक भेजने के बजाय दूर से हमला करने की रणनीति अपनाएगा। पहले भी अमेरिका ने B-2 बॉम्बर से ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। गौरतलब है कि भविष्य में भी हाई-टेक हथियारों से दूर बैठकर कार्रवाई की जा सकती है।

ड्रोन से हो सकता है हमला और निगरानी

ईरान पर ड्रोन हमले की संभावना भी जताई जा रही है। दरअसल ड्रोन हमलों से पायलटों की जान को खतरा कम होता है। इसके साथ ही ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए भी किया जाता है।

साइबर हमला भी हो सकता है उपयोग

अमेरिका ईरान के खिलाफ साइबर हमला भी कर सकता है। इससे ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोन कंट्रोल नेटवर्क को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसके अलावा अमेरिका ईरान में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने में भी मदद कर सकता है, जिससे प्रदर्शनकारियों को ताकत मिलेगी और ईरानी सरकार पर दबाव बढ़ेगा।

ईरान के पास अमेरिकी सेना के 19 ठिकाने

अमेरिका ने ईरान से जारी तनाव को देखते हुए बरसों से मध्य पूर्व में 19 सैन्य ठिकाने विकसित किए हैं। इनमें बहरीन, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में आठ स्थायी बेस शामिल हैं।

Next Story