Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ट्रंप की धमकी का पलटवार! ईरान ने दी चेतावनी, कहा- हमला हुआ तो अमेरिकी सेना और इजरायल निशाने पर होंगे...

Aryan
11 Jan 2026 4:40 PM IST
ट्रंप की धमकी का पलटवार! ईरान ने दी चेतावनी, कहा- हमला हुआ तो अमेरिकी सेना और इजरायल निशाने पर होंगे...
x
कालीबाफ ने कहा कि ईरान के लोगों को पता होना चाहिए कि हम उनके साथ सबसे कठोर तरीके से निपटेंगे और गिरफ्तार लोगों को सजा देंगे। उन्होंने इजरायल को कब्जे वाला क्षेत्र कहते हुए सीधे धमकी दी।

नई दिल्ली। ईरान में आम लोगों का विरोध प्रदर्शन 14 दिनों से जारी है। देश के हर कोने से सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है। इंटरनेट सेवा भी 60 घंटे से बाधित है। इस बीच अमेरिका की चेतावनी से तेहरान का सियासी पारा चढ़ गया है। संसद के अध्यक्ष ने यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का जवाब धमकी से दिया है।

ईरान के संसद अध्यक्ष कालीबाफ ने दी चेतावनी

ईरान के संसद अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामी गणराज्य पर हमला करता है तो अमेरिकी सेना और इजरायल निशाने पर होंगे। बता दें कि कालीबाफ ने यह धमकी तब दी जब ईरानी संसद में सांसद मंच की ओर दौड़े और अमेरिका विरोधी नारे लगाए। ईरानी राज्य टेलीविजन ने संसद सत्र को लाइव प्रसारित किया।

ट्रंप को दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा कि ईरान के लोगों को पता होना चाहिए कि हम उनके साथ सबसे कठोर तरीके से निपटेंगे और गिरफ्तार लोगों को सजा देंगे। उन्होंने इजरायल को कब्जे वाला क्षेत्र कहते हुए सीधे धमकी दी। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले की स्थिति में कब्जे वाला क्षेत्र और क्षेत्र में सभी अमेरिकी सैन्य केंद्र, अड्डे और जहाज हमारे वैध निशाने होंगे।

गौरतलब है कि कालीबाफ एक कट्टरपंथी नेता हैं और पहले राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने पुलिस और ईरान की पैरामिलिट्री रिवॉल्यूशनरी गार्ड को प्रदर्शनों के दौरान दृढ़ रहने के लिए सराहा।

Next Story