
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईरान नहीं झुकेगा,...
ईरान नहीं झुकेगा, खामेनेई का देश के नाम संबोधन! कहा- दुश्मन भुगतेगा भारी खामियाजा...

नई दिल्ली। ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के बीच एक नया मोड़ आया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने देश के नाम संबोधन जारी किया है। सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लामिक गणराज्य प्रदर्शनकारियों के दबाव में पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि ये प्रदर्शन विदेशी शक्तियां करवा रही हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ईरान आतंकी एजेंटों को बर्दाश्त नहीं करेगा
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने देश को संबोधित किया। खामेनेई ने कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स (आतंकी एजेंटों) को बर्दाश्त नहीं करेगा। कुछ दंगाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रंप अपने देश की चिंता करें, क्योंकि ईरान विदेशी दबाव के सामने नहीं झुकेगा।
एकता बनाए रखें और तैयार रहें
खामेनेई ने ईरान के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि एकता बनाए रखें और तैयार रहें, क्योंकि एकजुट राष्ट्र किसी भी दुश्मन को हरा सकता है। अपने देश और लोगों की रक्षा करना आक्रमण नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद के सामने साहस है।
ईरान के दुश्मन भुगतेंगे भारी खामियाजा
जानकारी के मुताबिक, खामेनेई ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी दूसरे देश के राष्ट्रपति को खुश करने के लिए अपनी ही सड़कों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।




