Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ईरानी हैकर्स ने बढ़ाई डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें! ईमेल लीक करने की दी धमकी, जानें इस मामले में FBI ने क्या कहा

Shilpi Narayan
1 July 2025 11:43 AM IST
ईरानी हैकर्स ने बढ़ाई डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें! ईमेल लीक करने की दी धमकी, जानें इस मामले में FBI ने क्या कहा
x
2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन हैकर्स ने ट्रंप के कई करीबियों के ईमेल हैक कर लिए थे।

नई दिल्ली। ईरान से अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर धमकी मिली है। लेकिन इस बार ईरान के धमकी हैकर्स ने ट्रंप को धमकी दी है। डोनाल्ड ट्रंप को धमकी में हैकर्स ने कई पुराने ईमेल लीक करने की बात कही है। वहीं 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले इन हैकर्स ने ट्रंप के कई करीबियों के ईमेल हैक कर लिए थे।

हैकर्स ने बचे हुए ईमेल लीक करने की दी चेतावनी

बता दें कि हैकर्स ने इसका कुछ हिस्सा मीडिया में लीक कर दिया गया था। वहीं, अब हैकर्स ने बचे हुए ईमेल भी लीक करने की चेतावनी दे डाली है। रायटर्स से ऑनलाइन चैट के दौरान ईरानी हैकर्स ने बताया कि उनके पास लगभग 100 गीगाबाइट के ईमेल मौजूद हैं। यह सभी ईमेल व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स, ट्रंप के वकील लिंडसे हॉलिगन, ट्रंप के सलाहकार रोजर स्टोर और पोर्न स्टार रहीं ट्रंप की विरोधी स्टॉर्मी डेनियल्स के अकाउंट से जुड़े हैं।

CISA की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई सामने

हैकर्स ने यह सभी ईमेल बेचने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि उनका पूरा प्लान क्या है? इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं हैकर्स के पास मौजूद ईमेल में क्या-क्या है? इसका ब्यौरा भी अभी गुप्त रखा गया है। दरअसल, अमेरिकी साइबर सुरक्षा एजेंसी CISA की तरफ से इसपर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

FBI ने मामले पर चुप्पी तोड़ी

हालांकि व्हाइट हाउस और FBI ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है। FBI के निदेशक काश पटेल के मुताबिक जो भी राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान भी ईरानी हैकर्स ने विल्स समेत ट्रंप के कई करीबियों के ईमेल हैक किए थे और इससे जुड़ी जानकारी साझा की थी। वहीं ईरान ने हैकर्स की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

Next Story