
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ईरानी अधिकारी की बात...
ईरानी अधिकारी की बात हुई लीक! कहा- अमेरिकी हमलों में नहीं हुआ खास नुकसान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था यह दावा

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच का तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है। रिपोर्ट में खुलासा किया कि ईरान की सीक्रेट बातचीत में अमेरिकी हमलों से हुए नुकसान को कमतर बताया गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने इंटरसेप्ट किए गए जानकारी में सुना कि ईरानी अधिकारी आपस में न्यूक्लियर हमलों को लेकर बात कर रहे थे।
अमेरिकी हमलों में ईरान बहुत नुकसान नहीं हुआ
बता दें कि इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरानी अधिकारी आपस में बात करते हुए कह रहे थे कि अमेरिकी हमलों में उन्हें बहुत खास नुकसान नहीं हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी सरकार के अंदरखाने चल रहीं खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को हुए नुकसान को छिपाने की कोशिश कर रहा है।
ईरान का परमाणु कार्यक्रम महीनों के लिए पीछे धकेला
वहीं वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट उन सवालों को और हवा दे रही है जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को हुए नुकसान के बारे में सवाल उठ रहे हैं। डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की एक लीक हुई शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ कुछ महीनों के लिए पीछे धकेला है।
नुकसान का सटीक आकलन करने में वक्त लगेगा
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह तबाह कर दिया है। लेकिन अमेरिकी अधिकारी मानते हैं कि नुकसान का सटीक आकलन करने में अभी भी वक्त लगेगा। व्हाइट हाउस ने वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह सोचना कि गुमनाम ईरानी अधिकारी सैकड़ों फीट मलबे के नीचे की हकीकत जानते हैं, बकवास है। उनका परमाणु हथियार कार्यक्रम खत्म हो चुका है।
ट्रंप ने अपने दावे को दोहराया
बता दें कि ट्रंप ने एक इंटरव्यू में अपने दावे को दोहराया। वहीं ट्रंप ने कहा कि हमलों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को इस तरह तबाह किया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। इससे उनके परमाणु महत्वाकांक्षाओं का अंत हो गया, कम से कम कुछ समय के लिए।