Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हिंसक प्रदर्शन में ईरान में मौतों की संख्या 2571 के पार पहुंची, दूसरे देशों ने शांति की अपील की

Aryan
14 Jan 2026 10:22 AM IST
हिंसक प्रदर्शन में ईरान में मौतों की संख्या 2571 के पार पहुंची, दूसरे देशों ने शांति की अपील की
x
बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है

नई दिल्ली। हिंसक प्रदर्शन में ईरान में मौतों की संख्या 2571 के पार पहुंच गई है‌। हिंसा को शांत करने के लिए दूसरे देशों ने शांति की अपील की है। इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस हिंसा में मरने वालों की संख्या में इजाफा और हो सकता है।

जनता सुप्रीम नेता के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही

ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ जनता का हल्ला बोल जारी है। जनता सुप्रीम नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस हिंसा में लगातार लोग मारे जा रहे हैं। अब तक विरोध प्रदर्शनों में 2500 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है। इस हिंसा में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती भी कराया जा रहा है। ईरान का प्रशासन और पुलिस हिंसा को शांत करने का प्रयास कर रही है।

18 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव और बढ़ा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों को सच्चे देशभक्त भी बताया है। दूसरी ओर, रूस ने अमेरिका की इस नीति की आलोचना की है। रूस का कहना है कि ईरान के आंतरिक मामलों में दखल देना और सैन्य धमकियां देना कबूल नहीं किया जा सकता। ईरान में जारी अशांति और विरोध प्रदर्शनों के बीच मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कतर ने हालात को शांत करने की कोशिशों का समर्थन किया है।

शांतिपूर्ण समाधान की सभी कोशिशों

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने ईरान के सुरक्षा अधिकारियों से फोन पर बातचीत के बाद कहा कि दोहा तनाव कम करने और शांतिपूर्ण समाधान की सभी कोशिशों के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मदद आ रही है' और उन्होंने ईरान में रह रहे अमेरिकियों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी है। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका कड़ी कार्रवाई करेगा।

Next Story