Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IRCTC : लखनऊ ने पेश किया आकर्षक अंडमान हवाई टूर पैकेज... जानें कितनी लगेगी लागत और कैसे होगी बुकिंग

Aryan
22 Aug 2025 9:30 PM IST
IRCTC : लखनऊ ने पेश किया आकर्षक अंडमान हवाई टूर पैकेज... जानें कितनी लगेगी लागत और कैसे होगी बुकिंग
x
इस पैकेज के तहत पर्यटकों को खूबसूरत समुद्री तटों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अंडमान के मनोरम दृश्यों अनुभव करने का मौका दिया जा रहा है।

लखनऊ। भारतीय रेलवे की कैटरिंग एवं टूरिज्म शाखा आईआरसीटीसी अंडमान प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। आईआरसीटीसी लखनऊ कार्यालय की तरफ से एक नया विशेष अंडमान हवाई टूर पैकेज छह रात और सात दिन लांच किया गया है।

अंडमान प्रेमियों के लिए टूर पैकेज

अंडमान प्रेमियों के लिए छह रात और सात दिन का हवाई टूर पैकेज होगा। यह यात्रा 11 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगी। इस पैकेज के तहत पर्यटकों को खूबसूरत समुद्री तटों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर अंडमान के मनोरम दृश्यों अनुभव करने का मौका दिया जा रहा है।

लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक की हवाई यात्रा

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक की यातायत की सुविधा हवाई जहाज से प्रदान की जाएगी, इसमें कोलकाता एयरपोर्ट हॉल्ट होगा। यात्रा के दौरान भोजन एवं ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इस पैकेज में यात्रियों को तीन सितारा होटलों में ठहराया जाएगा। जिससे यात्री सुखद यात्रा का आनंद ले सकेंगें।

पर्यटन स्थलों के नाम इस प्रकार हैं

पोर्ट ब्लेयर, कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल, लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, उत्तरी खाड़ी द्वीप, हेवलॉक द्वीप, कालापत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप, लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, भरतपुर समुद्र तट।

टूर पैकेज की तय कीमतें

एक व्यक्ति के एकल ठहराव पर - 70 हजार 300 रुपये

प्रति व्यक्ति।

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर - 56 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति

तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर - 55 हजार 900 प्रति व्यक्ति

बच्चों के लिए भी बेड, माता-पिता के साथ- 51 हजार रुपये

बच्चे बेड के बिना माता-पिता के साथ - 47 हजार 500 रुपये

ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

अंडमान टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित पर्यटन भवन, गोमती नगर कार्यालय में जाकर अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।


Next Story