Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या राजनीति में एंट्री मारने वाली हैं प्रीति जिंटा? फैंस के सवालों का अभिनेत्री ने दिया जवाब, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
29 April 2025 8:30 PM IST
क्या राजनीति में एंट्री मारने वाली हैं प्रीति जिंटा? फैंस के सवालों का अभिनेत्री ने दिया जवाब, जानें क्या कहा
x



नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा काफी समय से फिल्मी परदे से गायब है। लेकिन इन दिनों आईपीएल में अपने टीम को चीयर लेकर छाई हुई है। वहीं पिछले काफी समय से एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाहें चल रही थी कि अभिनेत्री राजनीति में एंट्री मारने वाली है। हालांकि अब प्रीति जिंटा ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह राजनीति में शामिल होने वाली है या नहीं।


बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर यूजर्स द्वारा कुछ भी सवाल का जवाब दिया है। इसी पर उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने प्रीति जिंटा से राजनीति से जुड़ा सवाल पूछा कि क्या आप आने वाले समय में भाजपा में शामिल होंगी? पिछले कुछ महीने के ट्वीट्स देखकर ऐसा ही लगता है।


वहीं इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स के साथ यही समस्या है कि वो बहुत जजमेंटल हो जाते हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि मंदिर या महाकुंभ जाना उनके लिए गर्व की बात है, इसका मतलब ये नहीं वो राजनीति या भाजपा में शामिल हो रही हैं।


वहीं एक्ट्रेस ने उसी ट्वीट के जवाब में आगे लिखा कि जबसे वो भारत के बाहर रह रही हैं, तो उन्हें भारत के प्रति और लगाव हो गया है क्योंकि विदेश में उन्हें अपने देश का असली महत्व समझ में आता है। इस कारण वह भारत की चीजों को और संजोकर रखती हैं।


बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी, जिसके बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजिलस चली गई थी और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। वहीं फिलहाल प्रीति आईपीएल में अपनी क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स का समर्थन करती दिख रही हैं।

Next Story